डुअल रियर कैमरा के साथ iQOO Z7 जल्द होगा भारत में लॉन्च, पोस्टर हुआ रिलीज

iQoo इंडिया के CEO निपुण मार्या ने iQOO Z7 का पोस्टर जारी किया है। उन्होंने पोस्टर के साथ ‘zeisty' स्मार्टफोन का हिंट्स दिया है। पोस्टर के मुताबिक iQoo Z7 के साथ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें दो लेंस होंगे।
डुअल रियर कैमरा के साथ iQOO Z7 जल्द होगा भारत में लॉन्च, पोस्टर हुआ रिलीज

आईकू का नया फोन iQoo Z7 भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। iQOO Z7 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन iQOO Z7 का पोस्टर जरूर रिलीज किया है। पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि iQOO Z7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बता दें कि iQOO Z6 सीरीज को पिछले साल अगस्त में चीन में पेश किया गया है। नया फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है।

iQoo इंडिया के CEO निपुण मार्या ने iQOO Z7 का पोस्टर जारी किया है। उन्होंने पोस्टर के साथ ‘zeisty' स्मार्टफोन का हिंट्स दिया है। पोस्टर के मुताबिक iQoo Z7 के साथ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें दो लेंस होंगे। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिल सकता है।

iQoo Z7 को पोस्टर में टील कलर के साथ दिखाया गया है लेकिन इसे अन्य कलर वेरियंट में भी पेश किया जा सकता है। कंपनी ने iQOO Z7 के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Z7 सीरीज के तहत भारत में iQOO Z7 5G और iQOO Z7 Pro 5G को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news