Bluetooth Calling के साथ itel Smartwatch 1GS, Smartwatch 2 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

आइटेल स्मार्टवॉच 1GS में 360x360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.32 इंच का राउंड डिस्प्ले दिया गया है। वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर मिलेगा। यह वॉच 250mAh की बैटरी के साथ आती है।
Bluetooth Calling के साथ itel Smartwatch 1GS, Smartwatch 2 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

itel इंडियन यूजर्स के लिए दो नई स्मार्टवॉच लाया है। कंपनी की इन लेटेस्ट स्मार्टवॉच का नाम- itel Smartwatch 1GS और Smartwatch 2 है। 1GS की कीमत 2,999 रुपये है। वहीं, आइटेल की स्मार्टवॉच 2 2,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आती है। नई स्मार्टवॉचेज में कंपनी SpO2 और हार्ट रेट सेंसर जैसे कई जबर्दस्त फीचर ऑफर कर रही है। इन वॉच की खास बात यह भी है कि इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
आइटेल स्मार्टवॉच 1GS में 360x360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.32 इंच का राउंड डिस्प्ले दिया गया है। वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर मिलेगा। यह वॉच 250mAh की बैटरी के साथ आती है। यह बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 5 घंटे तक चल जाती है। वॉच में आपको इंफ्रारेड ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और 24x7 हार्ट रेट सेंसर के साथ स्लीप मॉनिटर भी मिलेगा। ऐल्युमिनियम अलॉय फ्रेम और स्टायलिश मेटैलिक टेक्सचर वाली इस वॉच में यूजर के एंटरटेनमेंट के लिए इन-बिल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। यह वॉच ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है।

दूसरी तरफ स्मार्टवॉच 2 की बात करें तो इसमें आपको 240x286 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.8 इंच का IPS डिस्प्ले मिलेगा। यह वॉच भी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इसमें 230mAh की बैटरी लगी है, जो शानदार बैकअप देती है। कंपनी इस वॉच में 128MB मेमरी के साथ इन-बिल्ट लोकल म्यूजिक प्लेयर भी ऑफर कर रही है। इसमें आप लगभग 40 गाने सेव करके रख सकते हैं। यह वॉच यूजर को कनेक्टेड लाइफस्टाइल का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने का दम रखती है।

वॉच में आपको टेक्स्ट मेसेज, ईमेल, सोशल मीडिया अलर्ट, अलार्म क्लॉक और कैलेंडर अलर्ट भी मिलेंगे। इसमें ड्यूल कनेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से वॉच को एक साथ TWS इयरबड्स और स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें आपको थंडर बैटलशिप, यंग बर्ड और 2048 जैसे इन-बिल्ट गेम भी मिलेंगे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news