
ऑडियो डिवाइस बनाने वाली कंपनी जेबीएल (JBL) ने अपनी नई वायरलेस गेमिंग हेडफोन JBL Quantum 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। वायरलेस हेडफोन के साथ 40mm ड्राइवर दिए गए हैं, जो कंपनी का सिग्नेचर साउंड और इमर्सिव JBL Quantum Surround सपोर्ट के साथ आते हैं। JBL हेडफोन में 22 घंटों बैटरी लाइफ का दावा भी किया गया है। चलिए जानतें हैं हेडफोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में...
JBL Quantum 350 की कीमत
जेबीएल की तरफ से आने वाले JBL Quantum 350 हेडफोन को सिंगल ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। JBL Quantum 350 को जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, सभी प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
JBL Quantum 350 की स्पेसिफिकेशन
JBL Quantum 350 में 40mm ऑडियो ड्राइवर का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें कंपनी का सिग्नेचर साउंड और इमर्सिव JBL Quantum Surround का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इसे गेमिंग हेडफोन के दौर पर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें लो-साउंड से लेकर हाई साउंड में भी अच्छी क्वॉलिटी का साउंड आउटपुट मिलता है। हेडफोन के साथ डिटैचेबल, डायरेक्शनल वॉयस-फोकस बूम माइक का सपोर्ट मिलता है।
JBL Quantum 350 की बैटरी
JBL Quantum 350 की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन में 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही हेडफोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसको 5 मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक चलाया जा सकता है। JBL Quantum 350 में 2.4GHz वायरलेस कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Keep up with what Is Happening!