
जियो सिनेमा ने IPL 2023 के प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आईपीएल 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किया जा रहा है। जियो सिनेमा को पहली बार आईपीएल के प्रसारण का अधिकार मिला है।
इससे पहले आईपीएल का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा था। अभी तक तो जियो सिनेमा पर आईपीएल फ्री है और जियो सिनेमा भी फ्री है लेकिन जल्द ही जियो सिनेमा की प्रीमियम सर्विस लॉन्च होने वाली है और जियो सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत भी सामने आई है। आइए जानते हैं।
जियो सिनेमा प्रीमियम के प्लान :-
जियो सिनेमा के प्रीमियम प्लान की कीमतों का एलान कंपनी की ओर से अभी नहीं हुआ है। इसका आधिकारिक एलान अभी बाकी है लेकिन कुछ सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर्स ने JioCinema Premium की कीमतों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जियो सिनेमा प्रीमियम के तहत तीन प्लान होंगे जिनमें गोल्ड प्लान की कीमत 99 रुपये होगी और इसकी वैधता तीन महीने की होगी। इस प्लान के तहत आप दो डिवाइस पर एक अकाउंट को इस्तेमाल कर सकेंगे।
एक प्लान डेली वाला होगा जिसकी कीमत 2 रुपये होगी। इसमें आपको एक दिन की वैधता मिलेगी और दो डिवाइस का एक्सेस मिलेगा।
तीसरा प्लान प्लेटिनम है जिसकी कीमत 599 रुपये होगी और इसमें 12 महीने के लिए चार डिवाइस पर एक्सेस मिलेगा।
Viacom18 के अधीन है जियो सिनेमा :-
जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म Viacom18 के अधीन आता है। कंपनी ने हाल ही में 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज की घोषणा भी की है। इस साल जियो सिनेमा आईपीएल की फ्री लाइव-स्ट्रीमिंग भी कर रहा है, लेकिन शायद ही अगला आईपीएल आपको फ्री में देखने को मिले। इस साल का आखिरी आईपीएल मैच 28 मई, 2023 को खेला जाएगा। इसके बाद जियो सिनेमा कथित तौर पर अपने कंटेंट के लिए दर्शकों से शुल्क लेना शुरू कर देगा।
Keep up with what Is Happening!