
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी घटना हुई है। यहां के पुलवामा के गंगू इलाके में आज आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान गंगू इलाके के नाके पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी चेकिंग के दौरान कुछ आतंकी उधर से निकल रहे थे। चेकिंग में फंसने के डर से उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई शहीद हो गए हैं।
Keep up with what Is Happening!