
केरल के वरिष्ठ राजनेता व पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है, जिसके बाद फोर्ट पुलिस ने राजनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया, पीसी जॉर्ज ने एक हिंदू सम्मेलन के दौरान नफरती भाषण दिया था। वह अपने बयानों से सांप्रदायिक नफरत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
एआर कैंप ले जाए गए पीसी जॉर्ज
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को एआर कैंप ले गई है। कैंप के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की हुई है। हिरासत में लिए जाने के बाद एआर कैंप पहुंचे केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन को भी पुलिस ने अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ दोहरा मापदंप अपनाने का आरोप लगाया है।
क्या कहा था जॉर्ज ने?
दरअसल, पीसी जॉर्ज ने एक सम्मेलन में भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि मुस्लिम रेस्तरां में हिंदुओं को नपुंसक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गैर मुस्लिमों से मुस्लिम रेस्तरां में न जाने की अपील करते हुए कहा था, वहां पुरुषों को नपुंसक और महिलाओं को बांझ बनाने वाली चाय परोसी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि वे देश पर कब्जा कर सकें।
बयान के बाद जमकर हंगामा
पीसी जॉर्ज के बयान के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। उनके बयान की जमकर निंदा हो रही है। कांग्रेस ने राज्य सरकार से जॉर्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि जॉर्ज ने यह बयान साम्प्रदायिक भावना भड़काने और समाज में विभाजन पैदा करने के मकसद से दिया है।
Keep up with what Is Happening!