
राधिका मर्चेंट इस वक्त हेडलाइन्स में हैं। उन्होंने अरंगेत्रम सेरिमनी में परफॉर्म किया जिसे देखने आमिर खान, सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक देखने पहुंचे। यह तो सबको पता है कि राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की होने वाली बहू हैं और अनंत अंबानी की होने वाला दुलहन।
राधिका का भरतनाट्यम ट्रेनिंग के बाद यह स्टेज पर डेब्यू परफॉर्मेंस था। इंडियन क्लासिकल डांस और म्यूजिक का स्टूडेंट ग्रैजुएशन सेरिमनी में जब पहली बार स्टेज परफॉर्म करता है तो इसे अरंगेत्रम कहते हैं।
राधिका के परफॉर्मेंस को देखने के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे थे। ये तो बात थी अरंगेत्रम सेरिमनी की, अब जानते हैं राधिका मर्चेंट के बारे में खास बातें।
राधिका मर्चेंट Encore Healthcare के सीईओ विरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में बैचलर्स डिग्री ली है। उन्होंने श्रीनिभा आर्ट्स से इंडियन क्लासिकल डांस सीखा है।
यह डांस अकैडमी मुंबई में है। उनकी गुरु भावना ठाकर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका ने 8 साल तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है। राधिका के लिए रविवार को जियो वर्ल्ड सेंटर के ग्रैंड थिएटर बीकेसी में यह सेरिमनी की गई थी।
इस मौके पर अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट फैमिली भी मौजूद थी। साथ ही बॉलीवुड से सलमान खान, रणवीर सिंह और आमिर खान पहुंचे थे। सेरिमनी में ज्यादातर गेस्ट ट्रडिशनल आउटफिट्स में थे।
Keep up with what Is Happening!