ताज़ातरीन
Lockdown ने तो फिजां ही बदल दी हरिद्वार की...
धरती, जल और आकाश सब साफ दिखने लगे हैं। यह सब अचानक हुआ है। लंबे समय से वातावरण में फैला प्रदूषण अचानक Lockdown की मजबूरी से ही सही छंटा, तो लगा कि यह सब तो पहले भी किसी रूप में किया जा सकता था। फिलहाल कोरोना वायरस के कहर के बीच लॉकडाउन ने अगर संक्रमण पर काबू करने में मदद की है, तो हमारी कुछ आदतें बदल कर बड़े सन्देश भी दिए हैं। हरिद्वार की गंगा आरती से लेकर काशी की प्रतीकात्मक आरती में भी अपनाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग के बड़े सन्देश है। गंगा भी अविरल बहने की दिशा में है, पहले से बहुत बेहतर हो चुके निर्मल जल के साथ। लोग यूँ ही तो नहीं सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो साझा कर रहे हैं। आप भी देखिए....Yoyocial.news की यह खास पेशकश...


Keep up with what Is Happening!