Defence Expo: दुनिया देखेगी सेना का शौर्य, ...देखें PHOTO और VIDEO
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ डिफेंस एक्सपो के लिए सज-धजकर तैयार है। पांच से नौ फरवरी तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे करेंगे। इस दौरान राज्यपाल,रक्षामंत्री,सीएम,रक्षा राज्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। सुल्तानपुर रोड स्थित वृंदावन योजना में इस कार्यक्रम की भव्य शुरुआत होगी।
डिफेंस एक्सपो में आइसोलेशन कॉर्डन, आउटर कॉर्डन, रूफटॉप, पार्किंग व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस के कंधों पर तो खास स्थल की सुरक्षा में सीआईएसफ तैनात।
एक्सपो में 70 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। थाइलैंड के पीएम जनरल प्रेयुट छानो-ओ-छा और नाइजर के डिफेंस मिनस्टर इसोयूफू काटाम्बे समेत 25 देशों के रक्षामंत्री भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई देशों की सेनाओं के विंग प्रमुख भी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहेंगे। लेकिन पड़ोसी देश चीन व पाकिस्तान इस डिफेंस एक्सपो से अलग कर दिए गए हैं।
yoyocial.news की टीम आपके लिए प्रस्तुत कर रही है डिफेंस एक्सपो की पूर्वाभ्यास की झलकियां...



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
आज से दुनिया देखेगी देश का शौर्य
राजधानी लखनऊ में रक्षा तकनीक का संगम
54 देशों की रक्षा तकनीक का संगम
5 दिन चलेगा डिफेंस एक्सपो -2020
1000 से ज्यादा रक्षा कंपनियां होंगी शामिल
CDS बिपिन रावत,तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी लखनऊ में
34 देशों के रक्षा और विदेश मंत्री रहेंगे
34 देशों के सैन्य प्रमुख भी रहेंगे मौजूद
200 से ज्यादा MOU होने की संभावना
कार्यक्रम में जाने,आने के लिये बसें रहेंगी
सुबह 9 बजे से पर्यटन भवन से चलेंगी बसें


Defence Expo में यूपी पुलिस की विभिन्न परियोजनाओं की भी लोगों को जानकारी मिलेगी। यूपी पुलिस के स्टॉल पर 112 आपात सेवा, कुंभ एटीएस और UP Cop app का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन स्टॉल पर दिखाया जाएगा कि यूपी पुलिस सिर्फ कुंभ जैसे बड़े आयोजनों को संपन्न कराने में ही महारत नहीं रखती बल्कि समय आने पर राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों को भी धूल चटाने की ताकत रखती है।

Defence Expo में यूपी एटीएस की स्नाइपर, एम पी 5, क्वॉड बाइक, रोप लांचर, पावर असेंडर जैसे आधुनिक हथियार का भी प्रदर्शन किया जाएगा। विषम परिस्थितियों में रेकी करने के लिए उपयोग होने वाले आधुनिक फाइबर ऑप्टिकल कैमरे का प्रदर्शन भी यूपी पुलिस इस मौके पर प्रदर्शन करेगी।







यहां देखें वीडियो...
Keep up with what Is Happening!