जल्द ही लखनऊ में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी !
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए सिर्फ इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलेंगी। इससे दैनिक यात्रियों को खटारा हो चुकी सीएनजी बसों से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही जहरीला धुंआ उगल रही पुरानी बसों का संचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक बसों से लखनऊ की एयर एयर क्वालिटी में भी सुधार होगा I
वर्तमान में लखनऊ के अधिकांश मार्गो पर पुराने सीएनजी ईधन वाली 160 सिटी बसें चल रही हैं। ये बसें वर्ष 2008 में केंद्र सरकार की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत मिली थीं। इन बसों की दस वर्ष उम्र पूरी हो गई और अब इनकी हालत काफी बदतर हो चुकी है । ये बसें अब आए दिन हादसें कर रही हैं। जर्जर वायरिंग से बसों में आग लग रही हैं। इसके बावजूद दैनिक यात्रियों को सिटी बसों से जानलेवा सफर कराया जा रहा है। अब इससे निपटने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट पुरानी बसों को नीलाम करने की तैयारी में है।
Keep up with what Is Happening!