राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने बाबा साहब आंबेडकर का नमन कर दी श्रद्धांजलि
14 अप्रैल यानि कि आज भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है, इस मौके पर सभी लोगों से घर में रहकर ही उन्हें नमन करने की अपील की गई है। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं ने बाबा साहब को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। बता दें बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में मध्यप्रदेश के एक गांव महू में हुआ था।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर सभी देशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।' इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कुछ पीएम मोदी के भाषण का हिस्सा भी है। वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा 'बाबा साहब अमानवता की हर चीज को नकारते थे, उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए नई नीतियां, नया विजन दिया। बाबा साहब ने हमेशा समानता की बात की, जिसमें मानव की समानता से लेकर कानून की समानता तक की बात है।'
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा 'बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! हमारे संविधान-शिल्पी डॉक्टर आंबेडकर, न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदा प्रयत्नशील रहे। आइए, हम सब उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।'
गृह मंत्री अमित शाह ने भी बाबा साहब को याद करते हुए लिखा 'भारत को एक सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी संविधान देकर बाबासाहेब आंबेडकर जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके। ऐसे महान राष्ट्रसेवक भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को नमन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं दलित, शोषित और वंचितों को उनका अधिकार दिलाने वाले भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। आपका तप, त्याग, संकल्प एवं समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।' साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा 'भारतीय संविधान के शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन। सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।'
दूसरा ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा 'भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मेरी अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उनकी जयंती पर, घर पर ही रह कर श्रद्धांजलि अर्पित करें। मैं स्वयं भी अपने आवास पर ही उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करूंगा।'
Keep up with what Is Happening!