अमेरिका की दिग्गज IT कंपनी Mimosa Networks को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, 6 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

कंपनी के एक बयान के अनुसार, रिलायंस जियो इंफोकॉम यूएसए इंक, जो कि जियो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, एयरस्पैन की शेयरधारक है और इसके निदेशक मंडल में भी है।
अमेरिका की दिग्गज IT कंपनी Mimosa Networks को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, 6 करोड़ डॉलर में हो सकती है डील

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो अब अपनी विस्तार योजना के तहत अमेरिकी आईटी दिग्गज मिमोसा नेटवर्क्स को खरीदने की तैयारी कर रही है। दोनों कंपनियों के बीच सौदा ऋण-मुक्त और नकद-मुक्त आधार पर $60 मिलियन मूल्य का हो सकता है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।

Airspan Networks Holdings and Radicis Corporation जो कि Reliance Jio की सहायक कंपनी है। इन दोनों कंपनियों ने इस अधिग्रहण की घोषणा की है। 

कंपनी के एक बयान के अनुसार, रिलायंस जियो इंफोकॉम यूएसए इंक, जो कि जियो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, एयरस्पैन की शेयरधारक है और इसके निदेशक मंडल में भी है। 

इस अधिग्रहण के बाद जियो 5जी विस्तार योजना में तेजी लाएगी। कंपनी के मुताबिक मिमोसा नेटवर्क्स के अधिग्रहण से जियो की लीडरशिप और इनोवेशन को और बढ़ावा मिलेगा। 

कंपनी का फोकस टेलीकॉम नेटवर्क के प्रॉडक्ट्स और ग्राहकों को क्वॉलिटी डिलीवर करने पर होगा।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news