फिर प्रेग्नेंट हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू Shloka Mehta? 'NMACC' के उद्घाटन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर अब खुशियों से भर गया है। एक तरफ तो जहांं छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बेटी ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों का मां बनी हैं।
फिर प्रेग्नेंट हैं मुकेश अंबानी की बड़ी बहू Shloka Mehta? 'NMACC' के उद्घाटन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

भारत के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों अपनी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पार्टी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। उनके इस इवेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों का भी मेला लगा। फिल्मी जगत के सितारों ने इस पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर इस शाम में चार-चांद लगा दिया।

अब इसी पार्टी के दौरान अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी भी नजर आए। श्लोका की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं।

श्लोका अंबानी बनने जा रही हैं दूसरी बार मां

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर अब खुशियों से भर गया है। एक तरफ तो जहांं छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट की सगाई हुई है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बेटी ईशा अंबानी जुड़वा बच्चों का मां बनी हैं।

अब एक बड़ी खबर यह आ रही है कि अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बहू श्लोका एक बार फिर माता-पिता बनने जा रहे हैं। दोनों को कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पार्टी में मीडिया के सामने पोज देते देखा गया,  जहां श्लोका मेहता ने एक खूबसूरत साड़ी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है।

बेबी फ्लॉन्ट करती आईं नजर

हाल ही में, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।  पृथ्वी अंबानी के बाद अब उनके परिवार में एक और नया मेहमान आने वाला है। दोनों की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अंबानी परिवार में एक और नए सदस्य के स्वागत की तैयारी हो रही हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई।’

वायरल हो रही है वीडियो

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में  आकाश अंबानी हरे रंग के कुर्ते में हैं और उनकी पत्नी श्लोका ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है । अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हेवी ज्वेलरी भी कैरी किया हुआ है। साथ ही मीडिया को पोज देते हुए वह अपना बेबी बंप भी फलॉन्ट करते नजर आ रही हैं। यह कपल एक साथ काफी खुश  दिखाई दे रहा है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news