
नेपाल में ‘यति एयरलाइंस’ के दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी लापता यात्री की तलाश के लिए बुधवार को खोज अभियान एक बार फिर शुरू किया गया। विमान में पांच भारतीय सहित 72 लोग सवार थे, जिनमें से कुल 71 लोगों के शव बरामद हो गए हैं।
एटीआर-72 विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके दो दिन बाद मंगलवार को एक महिला का शव मलबे से निकाला गया।
समाचार पत्र ‘माय रिपब्लिक’ की खबर के अनुसार, आखिरी लापता यात्री की तलाश के लिए बुधवार को सुबह फिर से खोज अभियान शुरू किया गया। हालांकि बचाव कर्मियों ने उसके जिंदा होने की उम्मीद लगभग छोड़ दी है।
‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने रविवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 55 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक और चार चालक दल के सदस्य सवार थे।
Keep up with what Is Happening!