नए साल में रेल यात्रियों को तोहफा, आज लॉन्च होगी IRCTC की नई वेबसाइट, जानें- नए फीचर्स के बारे में
ट्रेन यात्रा से पहले यात्रियों को टिकट को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है। टिकट बुकिंग को और आसान बनाने के लिए इंडियन रेलवे की ओर से नई वेबसाइट 31 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। नई बेवसाइट पर टिकट बुक करना काफी आसान और तेजी से साथ होगा।
ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में अब परेशानी नहीं होगी। इसके लिए नई वेबसाइट तैयार की है। एक मिनट में इस वेबसाइट से दस हजार यात्रा टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। फिलहाल एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है। आज 12 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल इस नई वेबसाइट को लांच करेंगे।
रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकेंगे।
नई वेबसाइट में यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर फीचर्स होंगे। IRCTC का कहना है कि नई वेबसाइट में ज्यादा लोड पड़ने पर भी हैंग होने की समस्या नहीं आएगी।
Keep up with what Is Happening!