
एचएमडी ग्लोबल ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Nokia C02 को लॉन्च कर दिया है। Nokia C02 के साथ 5.45 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन FWVGA+ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और बेजल बहुत ही कम है। फोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसमें 3000mAh की बैटरी है जिसके साथ 5Q चार्जिंग का सपोर्ट है।
Nokia C02 में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन दिया गया है। फोन की बैटरी को आप निकाल भी सकते हैं। कीमत को लेकर Nokia की ओर से अभी तक कोई एलान नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर Nokia C02 को लिस्ट कर दिया गया है। Nokia C02 की बिक्री चारकोल ग्रे और डार्क शियान कलर में होगी।
Nokia C02 की स्पेसिफिकेशन
Nokia C02 में एंड्रॉयड 12 गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5.45 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन FWVGA+ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन के साथ पतला बेजल और पॉलीकार्बोनेट फ्रेम मिलता है।
फोन के साथ नैनो टेक्सचर मिलता है। Nokia C02 में क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Nokia C02 के साथ पोट्रेट, टाइम लैप्स, ब्यूटी मोड भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है। इसका वजन 191 ग्राम है।
Keep up with what Is Happening!