6.3 Inch HD+ डिस्प्ले, 64 GB स्टोरेज के साथ Nokia C12 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.3 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। Nokia C12 Pro 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।
6.3 Inch HD+ डिस्प्ले, 64 GB स्टोरेज के साथ Nokia C12 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

HMD ग्लोबल ने मंगलवार 21 मार्च को भारत में अपने नए फोन Nokia C12 Pro को लॉन्च कर दिया है। Nokia C12 Pro को एंट्री लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Nokia C12 को भी भारतीय बाजार में पेश किया है। इस फोन को 5,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। वहीं Nokia C12 Pro फोन को 7 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

फोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नोकिया सी12 प्रो में 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Nokia C12 Pro की कीमत
नोकिया के नए फोन को दो रैम ऑप्शन और तीन कलर ऑप्शन लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान में पेश किया गया है। फोन के 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है।

Nokia C12 Pro के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.3 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। Nokia C12 Pro 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ऑक्टा कोर यूनिसोक चिपसेट मिलता है। फोन के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। रैम को 2 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है।

फोन में एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) मिलता है। कंपनी फोन के साथ दो साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देने वाली है। साथ ही नोकिया सी12 प्रो के लिए 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है।


फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। इसके साथ एलईडी फ्लैश का भी सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news