Okaya Faast F2F: 55 किमी की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज में 80 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जाने कीमत

कीमत की बात की जाए तो Okaya Faast F2F की एक्स शोरूम कीमत 83,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के मामले में यह Metallic Black, Metallic Cyan, Matte Green, Metallic Grey, Metallic Silver और Metallic White में मिलेगा।
Okaya Faast F2F: 55 किमी की टॉप स्पीड के साथ सिंगल चार्ज में 80 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जाने कीमत

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Okaya EV ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Faast F2F पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 70-80 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। 55 किमी की टॉप स्पीड के साथ यह शहर की सवारी के लिए बेस्ट है।

इस स्कूटर में 800W-BLDC-हब मोटर दी गई है जो कि 60V36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन LFP बैटरी से पावर लेती है।

कीमत की बात की जाए तो Okaya Faast F2F की एक्स शोरूम कीमत 83,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के मामले में यह Metallic Black, Metallic Cyan, Matte Green, Metallic Grey, Metallic Silver और Metallic White में मिलेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Okaya Faast F2F में 800W-BLDC-हब मोटर दी गई है। मोटर को पावर देने के लिए 60V36Ah (2.2 kWh) लिथियम आयन LFP बैटरी दी गई है।

कंपनी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70-80 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। यह 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। यह सिटी राइड के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस स्कूटर को 4-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

सेफ्टी के लिए IP67 रेटिंग से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 10 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कंपनी इस स्कूटर में इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन मोड्स प्रदान करती है।

इसमें डिजिटल क्लस्टर, रिवर्स मोड और एलईडी लाइट्स दी गई हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर है। कंपनी इस स्कूटर के साथ 2 साल या 20 हजार किमी की वारंटी प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमोट की के साथ आता है।   

Okaya Electric Vehicles के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने नए लॉन्च हुए Faast F2F ई-स्कूटर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “ओकाया फास्ट F2F के लॉन्च के साथ हमने भारत में हाई-क्वालिटी और भरोसेमंद ईवी के लिए नए स्टैंडर्ड स्थापित किए हैं।

इसके स्पेसिफिकेशंस और सेफ्टी फीचर्स के साथ हमने कंज्यूमर सेगमेंट की एक बड़ी रेंज तैयार की है। कंफर्टेबल और स्टाइलिश Okaya Faast F2F एनर्जी एफिशिएंट है। हमें भरोसा है कि यह उन ग्राहकों के लिए सही ऑप्शन साबित होगा जो कि किफायती दामों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहते हैं।” 

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news