39 घंटों की बैटरी बैकअप, ANC के साथ OnePlus Buds Pro 2 Lite ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट के साथ डुअल ड्राइवर का सपोर्ट मिलता है, जिसमें 11mm डायनामिक वूफर और 6mm ट्वीटर का सपोर्ट मिलता है।
39 घंटों की बैटरी बैकअप, ANC के साथ OnePlus Buds Pro 2 Lite ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने OnePlus Buds Pro 2 के बाद अब अपनी किफायती ईयरबड्स OnePlus Buds Pro 2 Lite को भी लॉन्च कर दिया है। इस ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन को डुअल ड्राइवर से लैस किया गया है। वहीं इसके साथ ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट भी मिलता है। बड्स के साथ 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा है। चलिए जानते हैं वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...

OnePlus Buds Pro 2 Lite की कीमत 

वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट को ओब्सीडियन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 749 चीनी युआन यानी लगभग 8,800 रुपये रखी गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस बड्स को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Buds Pro 2 Lite की स्पेसिफिकेशन

वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट के साथ डुअल ड्राइवर का सपोर्ट मिलता है, जिसमें 11mm डायनामिक वूफर और 6mm ट्वीटर का सपोर्ट मिलता है। बड्स के साथ एक्टिव नॉइस कैंसलेशन यानी ANC का सपोर्ट भी मिलता है, जो कि 48dB तक की न्वाइस को कंट्रोल कर लेता है। ड्राइवर की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज 10Hz-40000Hz और सेंसिटिविटी 38dB है। कंपनी का कहना है कि इसे Dynaudio के साथ मिलकर बनाया गया है।  

वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। वहीं बड्स के साथ डुअल कनेक्शन सपोर्ट मिलता है। यानी आप एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। OnePlus Buds Pro 2 Lite के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग मिलती है। ईयरबड्स के साथ तीन माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है। इनमें टच कंट्रोल भी मिलता है।

बैटरी की बात करें तो प्रत्येक बड के साथ 60mAh की बैटरी और चार्जिंग केस के साथ 520mAh की बैटरी पैक की गई है। कंपनी का दावा है कि ईयरफोन को 100 फीसदी चार्ज करने के बाद 39 घंटे तक चलाया जा सकता है। वहीं केस के बिना बड्स 9 घंटे बैकअप देते हैं। वहीं ANC के साथ बड्स 6 घंटे और केस के साथ 25 घंटे तक चलाया जा सकता है।

OnePlus Buds Pro 2 

वनप्लस बड्स प्रो 2 को कंपनी ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 में पेश किया है। बड्स की कीमत 9,999 रुपये है। OnePlus Buds Pro 2 में इंटरनल मेजरमेंट यूनिट (IMU) सेंसर है जो कि थर्ड पार्टी एप को भी सपोर्ट करेगा। वनप्लस बड्स प्रो 2 में 11mm का वूफर है और 6mm का ट्वीटर मेलोडीबूस्ट डुअल ड्राइवर है जिसे Dynaudio की साझेदारी में तैयार किया गया है।

बड्स के साथ ऑटोमेटिक न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। वाटर और डस्ट प्रूफ के लिए वनप्लस बड्स प्रो 2 में IP55 की रेटिंग मिलती है। बड्स में माइक्रोफोन के साथ AI का भी सपोर्ट है। यानी यूजर के सिर की मूवमेंट के हिसाब से इसमें ऑडियो क्वालिटी भी बदलती है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news