IPX4 रेटिंग के साथ OnePlus Nord Wired ईयरफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

IPX4 रेटिंग के साथ OnePlus Nord Wired ईयरफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord Wired के साथ 3.5एमएम का जैक है। OnePlus Nord Wired को कुछ दिन पहले ही अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया था। OnePlus Nord Wired की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 1 सितंबर से होगी।

अब अधिकतर कंपनियों के स्मार्टफोन 3.5एमएम हेडफोन जैक के बिना ही आ रहे हैं और दूसरी तरफ वायर वाले ईयरफोन भी लॉन्च हो रहे हैं। OnePlus ने भारतीय बाजार में अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए OnePlus Nord Wired को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord सीरीज में यह एक नया मेंबर है।

OnePlus Nord Wired के साथ 3.5एमएम का जैक है। OnePlus Nord Wired को कुछ दिन पहले ही अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया था। OnePlus Nord Wired की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 1 सितंबर से होगी।

OnePlus Nord Wired को कंपनी ने ठीक अपने टाईप-सी पोर्ट वाले वायर ईयरफोन की लॉन्चिंग के बाद पेश किया है। इस वक्त बाजार में सिर्फ एंट्री लेवल फोन ही बचे हैं जिनके साथ 3.5mm का जैक दिया गया है। OnePlus ने खुद OnePlus 6T से हेडफोन जैक को हटाने की शुरुआत की थी, हालांकि OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite जैसे फोन में हेडफोन जैक दिया गया है।

OnePlus Nord Wired में 9.2mm का ड्राइवर दिया गया है जिसकी सेंसटिविटी 110±2dB है। इसका साउंड प्रेशर 102dB है। OnePlus Nord Wired एक इन-ईयर स्टाइल डिजाइन वाला ईयरफोन है। इसके साथ तीन सिलिकॉन टिप भी मिलेंगे।

ऑडियो कंट्रोल के लिए OnePlus Nord Wired में बटन भी दिए गए हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस ईयरफोन को IPX4 की रेटिंग भी मिली है। पहले वाले वर्जन की तरह ही OnePlus Nord Wired के बड्स में भी मैग्नेट दिया गया है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news