OnePlus Pad: 9510mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस का पहला टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कंपनी के पहले पैड को 11.61 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2800x2000 रिजॉल्यूशन, 296 पीपीआई और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
OnePlus Pad: 9510mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस का पहला टैबलेट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने क्लाउड 11 इवेंट में अपने पहले टैबलेट OnePlus Pad को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पैड के साथ Oneplus 11 5G,  Oneplus 11R, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus TV 65 Q2 Pro को भी लॉन्च किया है। इस पैड को 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

पैड के साथ 65 वाट की फास्ट चार्जिंग और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है। पैड में 12 जीबी तक रैम और मैग्नेटिक कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है। पैड को Halo ग्रीन कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने अब तक पैड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध किया जाएगा। चलिए जानते हैं OnePlus Pad की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...

OnePlus Pad की स्पेसिफिकेशन

कंपनी के पहले पैड को 11.61 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2800x2000 रिजॉल्यूशन, 296 पीपीआई और 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। वनप्लस पैड में 7:5 स्क्रीन रेशियो और 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। पैड काफी पतला है इसके साथ 6.54mm स्लिम डिजाइन मिलता है और इसका वजन 552 ग्राम है।

पैड की पावर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट दिया गया है। पैड को एंड्रॉयड 13 आधारित यूआई के साथ पेश किया गया है। वनप्लस पैड में स्मार्टफोन के साथ 5G सेल्युलर शेयरिंग की सुविधा है। टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है।

पैड के साथ फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। पैड के साथ 9,510mAh बैटरी और 67 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग पैक की गई है। कंपनी का दावा है कि पैड के साथ एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। कंपनी रिटेल बॉक्स में मैचिंग मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस देने वाली है। 

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news