
ओप्पो इंडिया ने भारत में अपनी के सीरीज का विस्तार करते हुए Oppo K10 5G को लॉन्च कर दिया है। Oppo K10 5G के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर है। कंपनी के दावे के मुताबिक Oppo K10 5G एक अल्ट्रा स्लिम फोन है जो कि 7.99mm पतला है।
Oppo K10 5G की कीमत
Oppo K10 5G की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। Oppo K10 5G को 15 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू दो कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo K10 5G की स्पेसिफिकेशन
Oppo K10 5G में 6.5 इंच की IPS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें एंड्रॉयड 12 के साथ Color OS 12.1 है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 5G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo K10 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 33W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है।
Keep up with what Is Happening!