
पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीओपी पुलमोरां में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ को मार गिराया है। जवानों ने ड्रोन को जब्त कर लिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बुधवार रात फिरोजपुर सेक्टर में हरभजन चौकी के पास घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने गिरा दिया था। हालांकि हेरोइन व हथियार की कोई खेप नहीं मिली थी।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने ड्रोन की लाइटों को टेप से ढक भारतीय क्षेत्र में भेज रहे हैं, ताकि उन्हें देखा जा सके। ऐसी स्थिति में जवान ड्रोन की आवाज पर फोकस रखते हैं। जैसे ही उन्हें भनभनाहट की आवाज सुनाई पड़ती है, वे उस तरफ निशाना साध फायरिंग करते हैं।
Keep up with what Is Happening!