
घरेलू कंपनी Pebble ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Spark Ace को लॉन्च कर दिया है। Pebble Spark Ace को 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डेज सेल में 1,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। Pebble Spark Ace में 1.85 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है।
Pebble Spark Ace के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस वॉच की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है और रिजॉल्यूशन 240*286 पिक्सल है। इसमें फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी मिलेंगे, हालांकि इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है।
हेल्थ फीचर्स के तौर पर Pebble Spark Ace के साथ स्पोर्ट्स मोड, SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर और स्टेप काउंटर मिलेगा। पेबल की इस वॉच के साथ 100 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगी। Pebble Spark Ace को मिडनाइट ब्लैक, मिंट ग्रीन और इवोरी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।
Pebble Spark Ace में इनबिल्ट गेम भी दिया गया है और इस वॉच से ही आप फोन पर प्ले हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं। Pebble Spark Ace की बैटरी को लेकर 10 दिनों तक के बैकअप का दावा किया गया है।
Keep up with what Is Happening!