
कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर ने अंतराष्ट्रीय फोटो का अवार्ड जीता है। खास बात ये है कि ये तस्वीर भी भारत में खींची गई है और खींचने वाला भी भारतीय है। इस तस्वीर का नाम है ‘Kebabiyana’ जिसे देबदत्ता चक्रवर्ती ने खींचा है। प्रतिष्ठित पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के स्ट्रीट फूड कैटेगिरी में इस तस्वीर को विजेता चुना गया है।
देबदत्ता चक्रवर्ती ने ये तस्वीर श्रीनगर में ली है जहां एक शख्स माहे रमजान में एक दुकान पर कबाब में घी लगाकर उसे कोयले की आंच पर पका रहा है। देबदत्ता चक्रवर्ती ने ख्याम चौक पर इस तस्वीर को लिया है जिसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है।
पिंक लेडी फूड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवार्ड के फाउडर और डायरेक्टर कैरोलीन कैनयन ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि आज की दुनिया में हमें हर चीज से बढ़कर अपने कंफर्ट और प्यार की जरूरत है। इस खूबसूरत तस्वीर में सबकुछ है एक खूबसूरत वातावरण, कबाब का धुआं, गोल्डन रंग की रौशनी और सब्जेक्ट जो पूरी तरह कबाब बनाने में बिजी है। उन्होंने कहा कि तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कबाब सेकने के दौरान निकलने वाले धुएं को हम सूंघ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा- हम उस खूबसूरत और जायकेदार टेस्ट को महसूस कर सकते हैं और तस्वीर देखकर उसकी कल्पना कर सकते हैं। ये तस्वीर ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि ये काफी मजबूत है और हमारी आत्मा में बस गई है। आपको बता दें कि ये तस्वीर दुनिया के 60 देशों के बेहतरीन फोटोग्राफरों द्वारा भेजी गई तस्वीरों में से चुना गया है।
Keep up with what Is Happening!