
हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। सबसे पहले 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एम्स का उद्घाटन किया। इस अस्पताल की आधारशिला पीएम मोदी ने ही वर्ष 2017 में रखी थी।
मोदी ने 1,611 करोड़ के उद्घाटन और अन्य शिलान्यास भी किए। पीएम ने बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन किया।
वहीं, बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का बिलासपुर से ही वर्चुअल शिलान्यास किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो हिमाचल को कोई अहमियत नहीं दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को 10 हजार करोड़ के ज्यादा के प्रोजेक्ट मिले।
पीएम मोदी ने देश में रिवाज बदल दिया है। जहां भाजपा की सरकार कभी सत्ता में नहीं आई वहां भी भाजपा की सरकारें बनी हैं। अब बारी हिमाचल की है। हिमाचल में भी इस बार रिवाज बदला जाएगा।
Keep up with what Is Happening!