आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, आज देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री के यहां नौसेना हवाई अड्डा आईएनएस डेगा पहुंचने पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण और मुख्यमंत्री वाईएस जगन समेत अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, आज देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचे। इस दौरान वे यहां करोड़ों की लागत वाली केंद्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री के यहां नौसेना हवाई अड्डा आईएनएस डेगा पहुंचने पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण और मुख्यमंत्री वाईएस जगन समेत अन्य नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

यहां से निकलने के बाद पीएम मोदी का प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित कंचारलापलेम और पुराने आईटीओ के बीच रोड शो जारी रहा। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन किया।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी रात में आईएनएस चोला में ही ठहरेंगे। मोदी सबसे पहले पूर्वी नौसेना कमांड के अतिथि गृह आईएनएस चोला में भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जनसेना प्रमुख पवन कल्याण से मुलाकात करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक आज शनिवार को 9:40 पर प्रधानमंत्री शहर के आंध्र यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर पहुंचेंगे। जहां राज्य में विभिन्न परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मोदी आज सुबह 10 बजे केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इसके अलावा विशाखा रेलवे स्टेशन के 400 करोड़ रुपये के नवीनीकरण, ईस्ट कोस्ट जोन प्रशासन भवन परिसर की नींव रखने, वडलापुडी में 260 करोड़ वैगन वर्कशॉप, एचपीसीएल के 26 हजार करोड़ के नवीनीकरण और विस्तार का लोकार्पण करेंगे।

साथ ही 152 करोड़ की लागत से शुरू की जाने वाली फिश हार्बर अपग्रेड परियोजना और 560 करोड़ की लागत से कॉन्वेंट कुडाली से शीलानगर तक पोर्ट रोड की आधारशिला रखेंगे।

इस समारोह में केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। हालांकि आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में होने वाली जनसभा पूरी तरह से सरकारी है लेकिन भाजपा नेताओं के मुताबिक सभी राजनीतिक दलों को न्योता भेज दिया गया है और पीएमओ इसकी निगरानी कर रहा है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news