ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ pTron Force X10 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

pTron Force X10 के साथ 1.7 इंच की एचडी डिस्प्ले और मेटल बॉडी मिलती है। वॉच में डिस्प्ले पर 2.5D स्क्रीन ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के लिए इन-बिल्ट माइक और स्पीकर भी दिया गया है।
ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ pTron Force X10 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

घरेलू कंपनी pTron ने अपनी नई स्मार्टवॉच pTron Force X10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। pTron Force X10 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी मिलती है। pTron Force X10 के साथ 1.7 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसकी बॉडी एलॉय मेटल की है। वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलती है। चलिए वॉच के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में जानतें हैं।

pTron Force X10 की कीमत

pTron Force X10 स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन ग्लैम ब्लैक, प्योर ब्लैक, स्पैस ब्लू और Suede पिंक कलर में पेश किया गया है। इस वॉच की कीमत 1499 रुपये रखी गई है। वॉच को 4 सितंबर से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। कंपनी लॉन्च ऑफर्स के रूप में शुरुआती 100 ग्राहक वॉच को मात्र 99 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

pTron Force X10 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

pTron Force X10 के साथ 1.7 इंच की एचडी डिस्प्ले और मेटल बॉडी मिलती है। वॉच में डिस्प्ले पर 2.5D स्क्रीन ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के लिए इन-बिल्ट माइक और स्पीकर भी दिया गया है। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2, स्ट्रेस, स्लीप मॉनिटर और फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं। वॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो pTron Force X10 वॉच में फाइंड माय डिवाइस (Find My Device), कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर, फ्लैश लाइट और वेदर फोरकास्ट (Weather Forecasts) जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ V5.0 मिलता है। साथ ही वॉच में रनिंग, वॉकिंग जैसे 8 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड और मल्टिपल वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया गया है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news