
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 भारत में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है. इसके साथ ही पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पंजाब के हर खिलाड़ी को जीतने पर 80 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है.
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए इस IFH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में पंजाब के 10 खिलाड़ी हैं.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हॉकी टीम में 10 खिलाड़ी पंजाब से हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”अगर भारतीय हॉकी टीम विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतती है तो वे हमारे प्रत्येक खिलाड़ी को 80 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर देंगे.” भारत इस बार गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
आपको बता दें कि भारत ने पहले मैच में स्पेन को हराकर शुरुआत की है और अब इंग्लैंड से मुकाबला बराबरी पर रहा है. भारतीय हॉकी टीम विश्व कप के 48 साल पुराने स्वर्ण पदक के सूखे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है।
भारतीय हॉकी टीम में 2021 टोक्यो ओलंपिक टीम में भाग लेने वाले 12 सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत की कांस्य पदक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Keep up with what Is Happening!