राहुल गांधी की सरकार को सलाह, 'देश में अब अपग्रेड और स्मार्ट लॉकडाउन की जरूरत'
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के देशव्यापी लॉकडाउन की आलोचना के साथ-साथ इसे स्मार्ट तरीके से हटाए जाने के लिए सुझाव दिए है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक जैसा लॉकडाउन किसानों, मजदूरों, रोज मजदूरी कर जीवनयापन करने वालों और व्यापारियों के लिए अनकहा दुख लेकर आया है.
राहुल ने कहा कि इसे स्मार्ट तरीके से ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के जरिए अपग्रेड (Upgrade) किए जाने की जरूरत है. ताकि वायरस के हॉटस्पाट्स को अलग किया जा सके और इससे अलग अन्य इलाकों में व्यापार को धीरे-धीरे खोले जाने की इजाजत दी जा सके.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा 'पूरे देश में एक जैसे लॉकडाउन किसानों, मजदूरों, दैनिक मजदूरों और व्यापारियों के लिए कहा न जा सकने वाला दुख लेकर आया है. इसे बड़ी संख्या में टेस्टिंग के जरिए हॉटस्पाट्स को अलग करके और अन्य इलाकों में धीरे-धीरे व्यापारों को खोलकर 'स्मार्ट' तरीके से अपग्रेड किए जाने की जरूरत है.'
Keep up with what Is Happening!