
उत्तर रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें से 11 ट्रेनें आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली से चलेंगी। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए भी कुछ ट्रेनें चलाने की बात चल रही है।
देश में होली जैसे त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस अवसर पर लाखों लोग अपने कार्यस्थलों से अपने गृहनगर जाते हैं। जिससे इस मौके पर ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है।
भारतीय रेलवे इस भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाता है। इस बार भी भारतीय रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग दो दिनों में शुरू हो जाएगी।
बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग होली से 1 महीने पहले पूरी हो जाती है। जिससे लोग कंफर्म टिकट के लिए आरक्षण केंद्र के बाहर भटकते नजर आ रहे हैं।
इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे ने 13 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें से 11 ट्रेनें आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली से चलेंगी।
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए भी कुछ ट्रेनें चलाने की बात चल रही है। बिहार के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी।
13 ट्रेनों की सूची
दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप। चार मार्च से 12 मार्च तक पुरानी दिल्ली से पटना के बीच छह फेरे
04068/04067 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 2 मार्च से 10 मार्च तक नई दिल्ली से दरभंगा 6 फेरे
04070/04069 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 4 मार्च से 14 मार्च तक आनंद विहार से सीतामढ़ी के 4 फेरे
04064/04063 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 4 मार्च से 14 मार्च तक आनंद विहार से जोगबनी के 4 फेरे
04062/04061 सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस। 3 मार्च से 11 मार्च तक पुरानी दिल्ली से बरौनी के 4 फेरे
04060/04059 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 3 मार्च से 11 मार्च तक आनंद विहार से जयनगर के 6 फेरे
04412/04411 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 2 मार्च से 10 मार्च तक आनंद विहार से सहरसा के 6 फेरे
04048/04047 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 6 मार्च से 9 मार्च तक आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के 4 फेरे
04052/04051 फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 3 मार्च से 13 मार्च तक आनंद विहार से वाराणसी के 8 फेरे
04672/04671 एसवीडीके फेस्टिवल स्पेशल एक्स. 5 मार्च से 13 मार्च तक नई दिल्ली से कटरा की 4 फेरे
04053/04054 एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस। 6 मार्च से 10 मार्च तक आनंद विहार से उधमपुर के 5 फेरे
Keep up with what Is Happening!