Rajya Sabha Results: महाराष्ट्र में BJP-MVA के 3-3 उम्मीदवार जीते, हरियाणा में कांग्रेस को लगा झटका, अजय माकन हारे

हरियाणा में भी इसी तरह के समीकरणों के बीच कांग्रेस के अजय माकन को हार का मुंह देखना पड़ा. यहां कांग्रेस के एक वोट के अवैध होने के बाद पूरी बाजी ही पलट गई. काफी कसे हुए मुकाबले के बीच कार्तिकेय शर्मा ने अजय माकन को हरा दिया.
Rajya Sabha Results: महाराष्ट्र में BJP-MVA के 3-3 उम्मीदवार जीते, हरियाणा में कांग्रेस को लगा झटका, अजय माकन हारे

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर हुए मतदान की काउंटिंग आज सुबह पूरी हो सकी. अंतिम में महाराष्ट्र के आए नतीजों में बीजेपी के खाते में तीन सीटें आईं. वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने एक एक सीट पर जीत हासिल की. शिवसेना प्रत्याशी संजय पवार की हार के बाद पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने आरोप लगाया कि हमारा एक वोट अमान्य कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता के सबसे ज्यादा 33 वोट मिले हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पेचीदा है. राउत ने कहा कि दूसरी वरीयता के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई. हमारा एक वोट अमान्य भी घोषित किया गया.

हरियाणा में हुए करीबी मुकाबले में अजय माकन हारे

हरियाणा में भी इसी तरह के समीकरणों के बीच कांग्रेस के अजय माकन को हार का मुंह देखना पड़ा. यहां कांग्रेस के एक वोट के अवैध होने के बाद पूरी बाजी ही पलट गई. काफी कसे हुए मुकाबले के बीच कार्तिकेय शर्मा ने अजय माकन को हरा दिया. हरियाणा से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित दोनों उम्मीदवारों- भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी.

महाराष्ट्र में आठ घंटे की देरी के बाद शुरू हुई मतगणना

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनावों की मतगणना निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद देर रात एक बजे के बाद शुरू हुई थी. हालांकि मतगणना शुक्रवार शाम पांच बजे शुरू होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि भाजपा ने आयोग का रुख कर सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन के तीन विधायकों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया.

महाराष्ट्र में मतगणना रोक दी गई थी, क्योंकि विपक्षी भाजपा ने सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन विधायकों – कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड (राकांपा) और यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) और शिवसेना के विधायक सुहास कांडे पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

कर्नाटक में बीजेपी का जलवा

सत्तारूढ़ भाजपा ने कर्नाटक में राज्यसभा के लिए चार सीटों पर हुए चुनाव में उन तीनों सीट पर जीत दर्ज की, जिसपर उसने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट आई, जबकि उसने दो सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.जनता दल (सेक्युलर) एक भी सीट नहीं जीत पाया जिसने पर्याप्त वोट न होने के बावजूद अपना एक उम्मीदवार खड़ा किया था. कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर समर्थन करने के जद (एस) के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया था. मतगणना के बाद चुनाव अधिकारियों ने भाजपा नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और निवर्तमान विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया तथा कांग्रेस के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को विजयी घोषित किया. सीतारमण और रमेश को कर्नाटक से संसद के उच्च सदन के लिए फिर से चुना गया.

राजस्थान में कांग्रेस ने तीनों सीटें जीतीं

कांग्रेस ने राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों पर आसान जीत दर्ज की. उसके तीनों प्रत्याशी मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी जीत गए. परिणाम के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह जीत राजस्थान में कांग्रेस की एकजुटता का संदेश है. उन्होंने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है लेकिन बीजेपी ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया, हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news