50MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज के साथ Realme 10T 5G इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक फोन में Dimensity 810 5G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Realme 10T 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Realme 10T 5G के साथ एमोलेड या LCD पैनल मिलेगी।
50MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज के साथ Realme 10T 5G इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme 10 series के नए फोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू हो गई है। Realme 10T 5G, Realme 10 लाइनअप का नया मेंबर होगा। इससे पहले इस लाइनअप में Realme 10T, Realme 10 5G, Realme 10s, Realme 10 Pro, Realme 10 Pro Coca-Cola Edition और Realme 10 Pro+ जैसे फोन हैं। Realme थाईलैंड के आधिकारिक फेसबुक हैंडल से फोन की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। Realme 10T 5G की लॉन्चिंग 21 मार्च को होने वाली है।

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक फोन में Dimensity 810 5G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Realme 10T 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Realme 10T 5G के साथ एमोलेड या LCD पैनल मिलेगी।

Realme 10T 5G को ब्लैक या ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है। फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मिलेगा। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर यानी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Realme 10T 5G का लॉन्च इवेंट 21 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 14:30 बजे होगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रियलमी ने अपने नए कोका-कोला स्पेशल एडिशन फोन Realme 10 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को 20Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में  स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज से लैस किया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग और रियर में क्रॉप्ड कोका-कोला लोगो के साथ मैट इमिटेशन मेटल डिजाइन दिया गया है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news