
रेडमी इंडिया ने Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों 4जी स्मार्टफोन हैं और इन दोनों की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। Redmi 12C के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा भी है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल एक टेक्सचर वाला है जिससे ग्रिपिंग अच्छी बनेगी।
Redmi 12C की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। Redmi 12C को मैटे ब्लैक, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू और लावेंडर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ बैंक ऑफर के तहत 500 रुपये की छूट मिलेगी जिसके बाद दोनों वेरियंट की कीमतें क्रमशः 8,499 रुपये और 10,499 रुपये हो जाएंगी। Redmi 12C की बिक्री 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की साइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी।
Redmi 12C की स्पेसिफिकेशन
Redmi 12C में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
फोन को 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है। Redmi 12C के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक होगा और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग मिलेगी। फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है। फोन का वजन 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS है।
Keep up with what Is Happening!