RCB vs RR: आरसीबी ने राजस्थान को सात रन से हराया, हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट

RCB vs RR: आरसीबी ने राजस्थान को सात रन से हराया, हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया है। इसके साथ ही इस टीम ने इस सीजन चौथी जी हासिल कर ली है और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद राजस्थान की बराबरी कर ली है।

आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 182 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

आरसीबी ने राजस्थान को सात रन से हराया

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया है। इसके साथ ही इस टीम ने इस सीजन चौथी जी हासिल कर ली है और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद राजस्थान की बराबरी कर ली है। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान की टीम शीर्ष पर बनी हुई है। 

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 62 और मैक्सवेल ने 77 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। देवदत्त पडीक्कल ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाए। अंत में ध्रुव जुरेल ने 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news