Royal Enfield ने लॉन्च की दो सुपर स्पेशल बाइक Interceptor 650 and Continental GT 650, जानिए फीचर्स

ये दोनों बाइक्स फिलहाल यूरोप और लंदन में सेल पर हैं। जहां रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल की कीमत क्रमश: 6.47 लाख रुपये और 6.67 लाख रुपये रखी गई है।
Royal Enfield ने लॉन्च की दो सुपर स्पेशल बाइक Interceptor 650 and Continental GT 650, जानिए फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने अपनी दो मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 स्पेशल एडिशन को B-6 कंप्लेंट इंजन और कूल लुक्स के साथ पेश किया है।

कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस बाइक के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को टक्कर देने वाली बाइक्स में KTM Duke 390, Kawasaki Ninja 300 और Harley Davidson Street 750 शामिल हैं।

लुक – रॉयल एनफील्ड की नई रॉयल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक्स में डुअल हेडलाइट्स, लॉन्ग टेल एग्जॉस्ट और स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ ट्रिपर नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्टेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटरसेप्टर 650 में हैलोजन हेडलाइट्स और बेहतरीन लाइटिंग के लिए एलईडी टेललैंप्स हैं। जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में ऑल-एलईडी सेटअप मिलता है।

इंजन- नई बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 में दिया जाने वाला इंजन BS6 कंप्लेंट 648cc पैरेलल ट्विन इंजन है।

जो इन दोनों बाइक्स को 7150rpm पर 47bhp की मैक्सिमम पावर और 5250rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जोड़ा गया है।

विशेषताएं – नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दोनों बाइक्स में दी जाने वाली सुविधाओं के साथ, यह सड़कों पर बेहतरीन हैंडलिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ आता है। साथ ही सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में 40mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं.

कीमत – ये दोनों बाइक्स फिलहाल यूरोप और लंदन में सेल पर हैं। जहां रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल की कीमत क्रमश: 6.47 लाख रुपये और 6.67 लाख रुपये रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

इसके साथ ही बाजार में मुकाबला होगा- Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 बाइक्स को टक्कर देने वाली बाइक्स की लिस्ट में KTM Duke 390, Kawasaki Ninja 300, Harley Davidson Street 750, Benelli Imperial 400, Zawa Perak, येज्दी स्क्रैंबलर, येज्दी रोडस्टर।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news