Samsung ने लॉन्च की WindFree AC की नई रेंज, साफ हवा और फ़ास्ट कूलिंग का है दावा; कीमत है सिर्फ इतनी

Samsung WindFree AC डुअल टोन डिजाइन और सफेद रंग के पैनल के अलावा 2 नए रंगों में भी उपलब्ध है जो कि रोज ग्रे और एअरी मिंट हैं।
Samsung ने लॉन्च की WindFree AC की नई रेंज, साफ हवा और फ़ास्ट कूलिंग का है दावा; कीमत है सिर्फ इतनी

सैमसंग ने अपने प्रीमियम एयर कंडीशनर विंडफ्री सहित एयर कंडीशनर्स की 2023 रेंज की घोषणा की है। नई रेंज को लेकर सैमसंग ने तेज कूलिंग, साफ हवा, बिजली की बचत और शानदार खूबसूरती दावा किया है।

विंडफ्री टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आमतौर पर एयर कंडीशनर्स से निकलने वाली ठंडी हवा की तेज स्पीड (थपेड़ों) को खत्म कर 0.15 m/s की गति से 23000 सूक्ष्म छिद्रों के जरिए हवा बाहर छोड़ती है, जिससे न सिर्फ 45% ज्यादा तेजी से कूलिंग होती हैं। इस नई रेंज में 36 विंडफ्री™ एयर कंडीशनर मॉडल मौजूद हैं।

Samsung WindFree AC डुअल टोन डिजाइन और सफेद रंग के पैनल के अलावा 2 नए रंगों में भी उपलब्ध है जो कि रोज ग्रे और एअरी मिंट हैं। यह नया लाइनअप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा Samsung.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिसकी कीमत 35,599 रुपये से शुरू होती है।

घर के भीतर के वातावरण को साफ रखने के लिए नई रेंज के चुनिंदा मॉडलों में इन–बिल्ट एयर प्यूरीफायर है जो अत्याधुनिक फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ 4–इन–1 PM2.5 एयर फिल्टर से लैस है। 4–इन–1 एयर फिल्टर अति सूक्ष्म धूल कणों को छानकर और बैक्टीरिया, वायरस तथा एलर्जेंस को स्टरलाइज कर अधिकतम संभव सुरक्षा प्रदान करता है। यह हानिकारक बैक्टीरिया को 90% तक, वायरस को  99% तक और एलर्जेंस को 98% तक कम कर देता है। इन एसी में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। प्राथमिकताओं का विश्लेषण करता है और एयर कंडीशन को सबसे सटीक मोड में बदल देता है जिससे 20% तक बिजली की बचत होती है।

विंडफ्री एयर कंडीशनर्स के अलावा भी सैमसंग ने 38 मॉडल पेश किए हैं। इनमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल सीरीज 40% से 120% के दायरे में कस्टमाइज्ड ऑपरेशंस की सुविधा देती है। इसमें होम अलोन मोड 40% कूलिंग क्षमता पर काम करता है, इको मोड एजेंट (60%) मोड नॉर्मल मोड (80%) और पार्टी मोड (120%) शामिल हैं। अन्य मॉडल भी इन–बिल्ट Wi–Fi PM2.5 4–इन–1 केयर फिल्टर, AI एनर्जी मोड और जियोमैट्रिक तथा फ्लोरल पैटर्न के साथ आ रहे हैं। नए एसी की शुरुआती कीमत 35,599 रुपये रखी गई है। इस नई रेंज पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, PSB पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और इनवर्टर कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news