SENS ने भारत में लॉन्च किए नए Smart TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

सेंस Dwinci टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ QLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 350 निट्स की ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है।
SENS ने भारत में लॉन्च किए नए Smart TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

घरेलू कंपनी SENS ने भारतीय बाजार में एक साथ 7 नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्ट टीवी को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। नए सेंस स्मार्ट टीवी में LumiSENS और FluroSENS डिस्प्ले पैनल का सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ 32 इंच से लेकर 65 इंच तक का डिस्प्ले पैनल मिलता है। टीवी गूगल टीवी ओएस प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। टीवी के साथ 4के तक का रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है।

SENS Smart TV की कीमत

सेंस स्मार्ट टीवी को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 32 इंच वाला मॉडल मिलता है। 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 16,499 रुपये, 55 वाले मॉडल की कीमत 33,499 रुपये और  65 इंच मॉडल की कीमत 42,499 रुपये रखी गई है। सेंस स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 

SENS Dwinci Smart TV के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सेंस Dwinci टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ QLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 350 निट्स की ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 जीपीयू मिलता है। टीवी के साथ 2 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है। 

सेंस Dwinci स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट और ऑप्टिकल पोर्ट का सपोर्ट शामिल है। टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी को भी देखा जा सकेगा। साथ ही रिमोट में इसके लिए अलग से हॉटकीज दी गई हैं।

SENS Pikaso Smart TV के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सेंस Pikaso स्मार्ट टीवी के साथ 50 इंच और 55 इंच की 4K डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलता है। टीवी में क्वाड-कोर A53 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज मिलती है। सेंस Pikaso स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, ईथरनेट और ऑप्टिकल पोर्ट का सपोर्ट शामिल है। इस टीवी के साथ भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब का सपोर्ट मिलता है। टीवी में 20 वाट ऑडियो आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस का सपोर्ट है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news