
शहीद पथ पर ई-रिक्शा, टेंपो चलने पर रोक के बाद लोगों की सहूलियत के लिए इस रूट पर सोमवार से 44 सिटी बसें और शुरू कर दी गईं। ये बसें हर पांच मिनट के अंतराल पर मिलेंगी।
लखनऊ सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि शहीद पथ पर ई-रिक्शा व टेंपो चलाने पर रोक से सवारियों के आने-जाने के साधन का संकट हो गया था।
इसे देखते हुए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने रूट पर सुबह छह से रात नौ बजे तक 44 सिटी बसें और चलाने का निर्णय लिया है। ये बसें कमता बस स्टेशन से कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के पास इंडस्ट्रियल एरिया तक जाएंगी।
इन 44 बसों में से 34 सीएनजी और 10 इलेक्ट्रिक हैं। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लोगों की समस्या को देखते हुए और सिटी बसें चलाने के निर्देश दिए थे। इस रूट पर 12 बसें पहले से चल रही हैं।
Keep up with what Is Happening!