65 इंच स्‍क्रीन वाला Sony Bravia Master Series A95K OLED स्मार्ट TV भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह टीवी 3,51,490 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसे आप सोनी सेंटर्स के अलावा लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।
65 इंच स्‍क्रीन वाला Sony Bravia Master Series A95K OLED स्मार्ट TV भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

सोनी (Sony) ने अपनी Bravia Master Series A95K OLED TV सीरीज में 65 इंच का नया मॉडल लॉन्च किया है। 4K QD-OLED पैनल वाले इस टीवी का मॉडल नंबर XR-65A95K है। सोनी का यह टीवी अल्ट्रा-प्रीमियम कैटिगरी का है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 3,69,990 रुपये रखी है।

हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर यह टीवी 3,51,490 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसे आप सोनी सेंटर्स के अलावा लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं। सोनी का यह लेटेस्ट टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी साउंड जैसे कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टीवी में कंपनी 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 65 इंच का 4K QD-OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह टीवी HDR10 और डॉल्बी विजन फीचर से लैस है, जो इसकी पिक्चर क्वॉलिटी को काफी शानदार बना देते हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी XR OLED मोशन, ऑटो मोड, ड्यूल डेटाबेस प्रोसेसिंग और XR 4K अपस्केलिंग भी दे रही है। पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें XR कॉग्निटिव प्रोसेसर भी मौजूद है।

दमदार साउंड के लिए इस टीवी में दो स्पीकर्स के साथदो सब-वूफर दे रही है। टीवी को टोटल साउंड आउटपुट 60W का है। डॉल्बी ऐटमॉस और डीटीएस डिजिटल सराउंड इस टीवी की साउंड क्वॉलिटी को सिनेमा हॉल जैसा बना देते हैं। ओएस की बात करें तो 16जीबी के स्टोरेज से लैयह टीवी ऐंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है।

टीवी शानदार गूगल इंटरफेस के साथ आता है। इसमें आपको वॉइस सर्च फीचर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी की जहां तक बात है, तो टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, HDMI 2.1, ईथरनेट पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, ऐपल एयरप्ले, ऐपल होमकिट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news