गृह राज्यमंत्री ने सदन को बताया- NRC राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का कोई फैसला नहीं
पूरे देश में नागरिकता संंशोधन कानून को लेकर हो रहे हंगामे के बीच आज सदन में एनआरसी को लेकर बड़ी बात सामने आई है। देश के नागरिक नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को एक ही सिक्के का दो पहलू बता रहे हैं। इस बीच देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में एनआरसी को लेकर जानकारी दी है।

राय ने कहा- ‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.' सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है? ये बयान तब आया है जब देश के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के निकट पहुंच गए। कई सदस्यों ने ‘लोकतंत्र बचाओ', ‘भारत बचाओ' और ‘नो सीएए-एनआरसी-एनपीआर' के नारे वाली तख्तियां ले रखी थीं।

Keep up with what Is Happening!