'तारक मेहता...' में काम कर चुका एक्टर निकला चेन स्नेचर, कर्ज चुकाने के लिए शुरू कर दी थी चोरी
टीवी जगत के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में काम कर चुका एक्टर चेन स्नैचिंग के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
इस शख्स का नाम मिराज है, जिसने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी काम किया है। क्रिकेट बेटिंग की लत के चलते लाखों रुपए हारने के बाद एक्टर ने उधार चुकाने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया और एक्टर से चोर बन गया, जिसके बाद खाली सड़कों पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग शुरू कर दी।
रांदेर पुलिस ने एक मुखबिर से मिली सूचना के बाद रांदेर भेसान चौराहे के पास एरिया कोर्डन करके मिराज वल्लभदास कापड़ी और वैभव बाबू जादव को गिरफ्तार किया है।
दोनों के पास से पुलिस ने 3 सोने की चेन, 2 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है. दोनों के पास से 2 लाख 54 हजार की कीमत का माल बरामद किया गया है। आरोपी वैभव और मिराज जूनागढ़ के रहने वाले हैं।
Keep up with what Is Happening!