
आज शिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट वेदपति, हक-हुककधारी और रावल भीमाशंकर लिंग के सानिध्य में खुलने की तिथि निर्धारित की गई है.
श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. ऊखीमठ स्थित बाबा केदार के शीतकालीन तीर्थ ओंकारेश्वर मंदिर में शनिवार को कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।
चारधाम यात्रा इस साल 22 अप्रैल से शुरू होगी
वहीं, उत्तराखंड के चारधाम में गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाने हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद यहां भी यात्रा की तैयारियां तेज हो जाएंगी. परंपरा के अनुसार हर साल शिवरात्रि के पर्व पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होती है।
Keep up with what Is Happening!