17 देशों में भक्त हैं इनके और 'चमत्कार' से करते हैं इलाज... जानें कानपुर के करौली बाबा की पूरी कहानी

करौली बाबा का नाम संतोष सिंह भदौरिया है. संतोष सिंह भदौरिया लंबे समय तक आयुर्वेद के डॉक्टर रहे हैं. इसी के साथ वो किसानों के मुद्दे भी उठाते रहे हैं.
17 देशों में भक्त हैं इनके और 'चमत्कार' से करते हैं इलाज... जानें कानपुर के करौली बाबा की पूरी कहानी

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के बाद इन दिनों कानपुर के करौली बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी अजीबोगरीब बातों को लेकर वो चर्चा में रहते हैं.

बीते दिनों उनके समर्थकों ने नोएडा के एक डॉक्टर की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने बाबा को चैलेंज कर दिया था. वहीं अब बाबा ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने तक का दावा ठोक दिया है.

उन्होंने कहा कि वो "दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर युद्ध रोक सकते हैं." खैर ये तो थी बाबा की अनोखी और अजीबोगरीब बातें, लेकिन अब बाबा के जीवन के बारे में भी जान लेते हैं. चलिए आपको बाबा के शुरुआती जिंदगी से लेकर अब तक की सारी कहानी बताते हैं.

करौली बाबा का नाम संतोष सिंह भदौरिया है. संतोष सिंह भदौरिया लंबे समय तक आयुर्वेद के डॉक्टर रहे हैं. इसी के साथ वो किसानों के मुद्दे भी उठाते रहे हैं. 1989 में संतोष सिंह भदौरिया ने किसान यूनियन ज्वाइन की थी और इसके बाद वो भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भी बने. संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा पिछले तीन सालों से कानपुर में अपना आश्रम चला रहे हैं

कानपुर वाले करौली बाबा का आपराधिक इतिहास भी रहा है. 1992-95 के बीच उन पर हत्या, सेवन सीएलए समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे. कहा जाता है कि पुलिस से बचने के लिए करौली बाबा किसान नेता बन गया और बाद में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने लगा.

यहां तक की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चर्च की जमीन का एग्रीमेंट कराकर रुपये तक हड़पने का आरोप भी है. करौली बाबा पर बिधनू में भूदान पट्टा पर सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर कब्जा कर आश्रम खोलने का आरोप भी लगा.

करौली बाबा वैदिक तरीके से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा करता है. उसके समर्थक दावा करते हैं कि उसके आश्रम में आने के बाद बड़ी से बड़ी बीमारी भी ठीक हो जाती है. ये भी कहा जाता है कि बाबा अपने चमत्कार से भी लोगों का इलाज कर देता है.

बता दें कि ऐसी ही बातें बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के लिए भी कही जाती हैं. उन पर भी आरोप है कि वो लोगों को चमत्कार के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं.

कानपुर के थाना क्षेत्र बिधनू के अंतर्गत करौली गांव में संतोष सिंह भदौरिया का आश्रम है. वो करौली सरकार धाम के नाम से भी जाना जाता है. उसके आश्रम में देश और विदेश से भक्त आते हैं.

आश्रम में चमत्कार के माध्यम से लोगों के इलाज करने का दावा किया जाता है. यह मानव मंदिर, लव कुश आश्रम कानपुर के ग्राम करौली में है. करीब 14 एकड़ में फैला यह आश्रम अपने आप में एक शहर है.

करौली बाबा के आश्रम में हर दिन 3500 से 5000 तक लोग आते हैं. अमावस्या वाले दिन यह तादात 20 हजार तक पहुंच जाती है.

बाबा ने महज तीन साल में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया है. आश्रम के लोग बताते हैं कि 17 देशों में बाबा के भक्त हैं. कई भक्त उन्हें लाखों रुपए का सामान भी भेंट करते हैं.

पैसे-रुपए और लेन-देन का प्रबंधन बाबा के बेटे लव और कुश करते हैं. आश्रम में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. आश्रम में चारों तरफ गनर खड़े रहते हैं.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news