
देश में लोगों की सुविधा के लिए सरकार कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है। इनमें से कई योजनाएं डाकघरों की हैं। लोग डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं। इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और लोगों को अच्छा मुआवजा भी मिलता है।
सरकार समय-समय पर इन योजनाओं में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। बजट 2023 में इस बार पोस्ट ऑफिस की दो सबसे लोकप्रिय योजनाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही एक नई योजना भी पेश की गई।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना चुनते हैं तो निवेश आपकी मदद कर सकता है। दरअसल 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की दो योजनाओं में बदलाव होने जा रहा है।
इन दोनों प्लान में बदलाव हो रहे हैं
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में एक अप्रैल से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें एक अप्रैल से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी.
वहीं, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट के जरिए निवेश की अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 18 लाख रुपये की जाएगी। ऐसे में इन दोनों योजनाओं में मासिक और वार्षिक आय लगभग दोगुनी हो जाएगी।
ज्यादा ब्याज मिलेगा
सरकार ने 1 जनवरी से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर भी ब्याज दर बढ़ा दी है। अब इस स्कीम पर 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 5 साल की मेच्योरिटी के बाद आप खाते को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
वहीं, पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम प्लान की बात करें तो एक जनवरी से ब्याज दर बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दी गई है। मैच्योरिटी के बाद आप इसे नई ब्याज दर के हिसाब से बढ़ा सकते हैं।
Keep up with what Is Happening!