
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की मंगला समेत सभी आरतियों के दाम बढ़ गए हैं। बढ़ी हुई टिकट दरें एक मार्च से प्रभावी होंगी।
नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को अब मंगला आरती के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे, जबकि सप्तऋषि, शिंगार, भोग और मध्य भोग आरती के टिकट 300 रुपये में मिलेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् की 104वीं बोर्ड बैठक मंडल्युकट सभागार में संपन्न हुई। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर तक ई-रिक्शा चलाने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी पर मुहर लग गई थी.
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब मंगला आरती का टिकट श्रद्धालुओं को 350 रुपये की जगह 500 रुपये, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्य भोग आरती का टिकट 180 रुपये की जगह 300 रुपये में मिलेगा।
सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सिर्फ आरती के रेट बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा रुद्राभिषेक और प्रसाद में कोई वृद्धि नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मंदिर को सालाना 8 से 10 करोड़ का दान अब 10 गुना बढ़कर 105 करोड़ हो गया है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को 10,000 वार्षिक छात्रवृत्ति भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उच्चतम अंकों के लिए तय की गई है।
Keep up with what Is Happening!