38 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ Truke BTG Beta ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने गेमिंग ईयरबड्स BTG X1 को लॉन्च किया है। Truke BTG Beta के साथ कंपनी ने बेस्ट लो लैटेंसी का दावा किया है जो कि 40ms है। Truke BTG Beta के साथ 13mm का टायटेनियम स्पीकर ड्राइवर है।
38 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ Truke BTG Beta ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

घरेलू कंपनी Truke ने अपने नए ईयरबड्स Truke BTG Beta को लॉन्च कर दिया है। Truke BTG Beta को फिलहाल 999 रुपये में बेचा जा रहा है, हालांकि इसकी कीमत 1,299 रुपये है। Truke BTG Beta की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा जैसे स्टोर से शुरू हो गई है।


कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने गेमिंग ईयरबड्स BTG X1 को लॉन्च किया है। Truke BTG Beta के साथ कंपनी ने बेस्ट लो लैटेंसी का दावा किया है जो कि 40ms है। Truke BTG Beta के साथ 13mm का टायटेनियम स्पीकर ड्राइवर है। Truke BTG Beta की बैटरी को लेकर 38 घंटे के बैकअप का दावा है। सिंगल चार्ज पर बैटरी 10 घंटे तक चलेगी।

Truke BTG Beta को लंबे समय तक इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है। Truke BTG Beta के साथ डुअल माइक एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) दिया गया है। इसकी केस की डिजाइन क्लासिक है। इसमें इंस्टैंट पेयरिंग भी दिया गया है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही Truke ने अपने गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG X1 को भारतीय बाजार में पेश किया है। Truke BTG X1 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने BTG का मतलब बॉर्न टू गेम बताया है। Truke BTG X1 की बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा क्रोमा जैसे स्टोर्स से हो रही है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news