उत्तराखंड आपदा : टनल के अंदर से दो शव बरामद

उत्तराखंड में जल-प्रलय के बाद जिंदगी की खोज जारी है। रविवार के दिन बचाव दल ने यहां के उस सुरंग के अंदर से दो शव बरामद किए, जहां 25-35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
उत्तराखंड आपदा : टनल के अंदर से दो शव बरामद

उत्तराखंड में जल-प्रलय के बाद जिंदगी की खोज जारी है। रविवार के दिन बचाव दल ने यहां के उस सुरंग के अंदर से दो शव बरामद किए, जहां 25-35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया, चमोली जिले के आपदा प्रभावित तपोवन परियोजना क्षेत्र में फंसे इन्हीं लोगों को बचाने के लिए जारी खुदाई कार्य के दौरान सुबह-सुबह टनल के अंदर से दो शव बरामद किए गए।

7 फरवरी के बाद से यह पहली बार है, जब बचाव दल सुरंग के अंदर से शवों का पता लगाने में सक्षम रहे हैं।

अधिकारियों ने दावा किया है कि शनिवार को एक्सकैवेटर जैसे अन्य मशीनों को लाए जाने के साथ बचाव अभियान में तेजी आई है।

इस वक्त बचावकर्मी दो रणनीतियों पर काम कर रहे हैं - एक तरफ सुरंग में नीचे की ओर गहरी खुदाई की जा रही है और दूसरी तरफ इसके अंदर से मलबे और कीचड़ को खुदाई की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

दो और शवों की बरामदगी के साथ अब इसकी संख्या कुल 40 हो गई है। ग्लेशियर के टूटने के चलते 7 फरवरी को हुई इस तबाही में लगभग 200 लोग लापता हो गए हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news