केंद्रीय मंत्री नकवी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज अपनी कोरोना की दूसरी डोज लगवाई।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि, 'आज पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन्स बिलकुल सुरक्षित हैं। वह सभी लोग जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग दें।'
इससे पहले उन्होंने रामपुर के डालमिया अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। दरअसल देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा स्टेज शुरू हो चुका है।
देशव्यापी वैक्सीनेशन कैंपेन की शुरूआत 16 जनवरी को हेल्थवर्कर्स को डोज देने से साथ हुई थी। जबकि दो फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था।
Keep up with what Is Happening!