मध्यप्रदेश: बेजुबानों के बीच कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग.. मालिकों कों लगी भनक तो कर दी विवाह की तैयारी

मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कुत्ता और कुतिया की शादी होने जा रही है। हालांकि अभी दोनों के केवल मंगनी हुई है। विवाह नवरात्रि की दूज पर होगा।
मध्यप्रदेश: बेजुबानों के बीच कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग.. मालिकों कों लगी भनक तो कर दी विवाह की तैयारी

आपने शादी तो कई देखी होगी, लेकिन आज आपको ऐसी शादी के बारे में बता रहे जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कुत्ता और कुतिया की शादी होने जा रही है। हालांकि अभी दोनों के केवल मंगनी हुई है। विवाह नवरात्रि की दूज पर होगा।

दरअसल, जिले के बिलहरा में कुछ दिन से राजा दूसरे मोहल्ले की पालतू कुतिया के साथ घूमता दिख रहा था और वह मालिक का घर छोड़कर दूसरे मोहल्ले में रहने लगा। जब इस बात की जानकारी मालिक को लगी तो वह कुतिया के घर रिश्ता लेकर पहुंच गया। जहां दोनों के मालिकों ने बैठकर आपस में शादी के लिए रिश्ता तय कर दिया। इसके बाद धूमधाम से दोनों की मंगनी की गई।

वहीं इस अनोखी शादी की तैयारियां जोरों पर है। हल्दी से लेकर प्रीतिभोज, बारातियों का स्वागत भी होगा। इस अनोखी शादी के कार्ड भी छपवाए जा रहे हैं। विवाह में मंदे यादव वधु पक्ष और वर पक्ष से हलीम हल्लू खान है।

इस शादी में मोहल्ले वाले और दोनों परिवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हलीम हल्लू खान ने बताया कि हम लोगों को डर था कि ये दोनों भाग ना जाए। अरमान खान ने बताया कि मेरा कुत्ता घर नहीं आता था, वहीं ज्यादातर रहता था इस वजह से दोंनो की शादी करवा रहे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news